Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशथाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को बरामद कर परिजनों को...

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। खुर्शीद अहमद पुत्र स्व0 रज्जाक खान निवासी करवल्ला मझौलीराज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया द्वारा थाना सलेमपुर में तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी 02 वर्षीय नातीन दरवाजे के समाने खेलते समय गायब हो गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0- 115/25 धारा 137(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर एवं थाना सलेमपुर पुलिस तथा अन्य थानों की पुलिस द्वारा फोटो के माध्यम से बच्ची की तलाश की जा रही थी। बच्ची की तलाश हेतु थाना सलेमपुर एवं अन्य थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी फोटेज की भी जांच की जा रही थी । एक युवक आविद अंसारी जो अपने मित्र को रेलवे स्टेशन सलेमपुर छोड़ने के लिए आया था उसके द्वारा एक अज्ञात बच्ची को स्टेशन पर खेलते हुए देखा तो उसके द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया किन्तु किसी भी व्यक्ति के द्वारा उक्त बच्ची की पहचान नहीं की गयी तब आविद अंसारी बच्ची को अपने साथ अपने भाई के ससुराल टीकमपार थाना भाटपार रानी लेकर चला गया और वहां से बच्ची की पहचान हेतु फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी गयी पुलिस द्वारा फेसबुक पर पोस्ट बच्ची का फोटो की पहचान करायी गयी तो उक्त गुमशुदा बच्ची खुर्शीद अहमद की नातीन ही थी तत्पश्चात सलेमपुर पुलिस द्वारा आविद अंसारी के भाई के ससुराल टीकमपार थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया जाकर बच्ची को सकुशल बरामद कर थाना सलेमपुर लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।इस प्रकार थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को 17 घण्टे के अन्दर बरामद कर बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया, सलेमपुर पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की बच्ची के परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments