July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मीनाक्षी विश्वकर्मा का हुआ नवोदय में चयन

बहराइच (राष्ट्रकी परम्परा)!विकासखंड पयागपुर अंतर्गत ग्राम कलुई के मीनाक्षी विश्वकर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 में अपना चयन प्राप्त करके, अपने ग्राम और ब्लॉक का नाम रोशन किया, मीनाक्षी श्री शब्बीर स्मारक न्यू लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल पटिहाट चौराहा विद्यालय की छात्रा हैँ!
विद्यालय के प्रबंधक रजाजुल हसन तथा प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने छात्रा को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया! और कहा कि इससे विद्यालय का भी नाम रोशन हुआ साथ में उसके पिता सोनू विश्वकर्मा के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है! इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के गुरुजनो को दे रही है!

You may have missed