Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedबिहार दिवस के सफल आयोजन मे दो शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र

बिहार दिवस के सफल आयोजन मे दो शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र

गांधी मैदान में बिहार दिवस पर किया बेहतर प्रदर्शन

पताही/मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
गांधी मैदान,पटना में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिले के दो शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला के शिक्षक मृत्युंजय कुमार एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलाहीराम पूर्वी के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार को यह प्रशस्ति पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा एवं आयोजन के नोडल शिव कुमार (फाउंडर, टीचर्स ऑफ बिहार) द्वारा प्रदान किया गया।
विदित हो कि 22 मार्च से गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में दोनो शिक्षक माॅडल स्कूल के साधनसेवी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। दोनों के कार्य को निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा भी सराहा गया है।
समारोह समापन के उपरांत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन.आर द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments