
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। चितबड़ागाँव नगरपंचायत के बरईया पोखरे के समीप काली मंदिर पर आयोजित 9 दिन शतचंडी महायज्ञ सोमवार हवन-पूजन के उपरांत विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के 52 मौजों के साथ साथ हजारों साधु संतो ने प्रसाद ग्रहण किया वाराणसी के प्रकांड विद्वानों ने रविवार रात माता काली की महाआरती व हजारों दीपदान श्रद्धालुओं द्वारा कराया गया मां काली मंदिर में 16 मार्च को कलश स्थापित किया गया था और उसके अगले दिन अरणी मंथन के बाद लगातार हवन-पूजन वैदिक मंत्रों के साथ व रात्री प्रसिद्ध कथावाचको के द्वारा रामचरित्र मानस तथा भागवत कथा का आयोजन किया गया शतचंडी महायज्ञ के आचार्य आंनद प्रकाश जी के सौजन्य से आयोजित यज्ञ में सम्मिलित नगरपंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह व पुर्व चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी पुर्व प्रधान इंद्रदेव सिंह हीरानंद सिंह अनिल कुमार सिंह सुर्य प्रकाश सिंह (नंद) टुनटुन सिंह शम्भु नाथ सिंह रामजी सिंह शिवमंगल सिंह त्रिभुवन स्वर्णकार सोनू सिंह उमेश सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया सोमवार दोपहर से चल रहा भंडारा देर रात तक चलेगा।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट