July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

61 वर्षीय महिला की थ्रेसर के पट्टे में फंसकर दर्दनाक मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बांसडीह क्षेत्र के गोड़धप्पा गांव में सरसों की मढ़ाई कर रही 61 वर्षीय महिला की थ्रेसर के पट्टे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को बंद कर महिला को बाहर निकाला गांव के गुलाब पटेल अपने घर के बाहर ही ट्रैक्टर में थ्रेसर जोड़कर सरसों की मढ़ाई कर रहें थे गुलाब की पत्नी 61 वर्षीय ललिता देवी थ्रेसर के नीचे गिर रहें सरसों को प्लास्टिक की बोरी में सहेज रही थी इस दौरान ही ललिता देवी थ्रेसर के पट्टे में फंस गई जब तक ग्रामीण थ्रेसर व ट्रैक्टर बंद करते ललिता देवी का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया घटना के बाद घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान राजेश सिंह राजू, प्रधान ध्रुप तिवारी आदि ने परिजनों को सांत्वना दिया।