July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मासिक बैठक में पीडीए एवं मतदाता सूची पर चर्चा

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को विधानसभा बरहज की मासिक बैठक, विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से पी डी ए एवं मतदाता सूची के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने भाजपा की गलत नीतियों की भर्त्सना करते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, छात्र-छात्राओं में हताशा की किरणें तथा किसानो , मजदूरो अल्पसंख्यको, का जीवन महंगाई एवं अत्याचार तथा प्रशासनिक भ्रष्टाचार से अत्यंत कष्ट दायक हो गया है। आज रोजगार के लिए, नौकरी के लिए नौजवान सड़को पर मारा मारा फिर रहा हैं, वही एमएसपी के लिए धरने बैठे किसानों को जबरियन बल प्रयोग कर हटाया जा रहा है, महंगाई ने आमजनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है, मजदूरो के हालात बाद से बदत्तर हो गया हैं और भ्र्ष्टाचार चरम पर हो चला हैं, लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नही हैं। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनता को जागरूक करने के लिए बरहज विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक माह से पी डी ए की बैठक सफलतापूर्वक की गई, जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एवं नेतागण को उनके अथक परिश्रम के लिए बैठक में धन्यवाद दिया गया तथा अगले बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से एवं नेताओं से अनुरोध किया गया की मतदाता सूची में नाम बढ़ाने एवं जो मतदाता नहीं है उनका नाम काटने हेतु सक्रिय रूप से सहयोग करें। इस बैठक में मुख्य रूप से दशरथ मौर्य, प्रभु नाथ शर्मा, राजेंद्र गौड़, रामविलास प्रजापति, राजन गुप्ता, गजानंद विश्वकर्मा एवं पारसनाथ यादव, गोपी यादव, जयप्रकाश सिंह, वीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, बेचू लाल चौधरी, राम विश्वास यादव तथा राजन मिश्रा, बेचू लाल चौधरी, शेषनाथ यादव आदि ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में नेता एवं सदस्य गण मौजूद रहे।