
10 हजार रुपये वसूला जुर्माना
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के नगर पंचायत कोपागंज के अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती और थानाध्यक्ष विजय प्रताप मौर्या के नेतृत्व में पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत भातकोल मोड़ से कसारा मोड़ तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी किया गया ।साथ ही साथ पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान के तहत 4. 6 किलो पॉलिथीन जब्त करने के साथ साथ 10000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। नगर पंचायत द्वारा पालीथीन के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती और थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान ना रखे और सड़क के पटरियों पर से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी देते हुए दुकानदारों से 4.6 किलो पॉलीथिन जब्त करते हुए दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। ।इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कहा की पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान हमेशा चलाया जायेगा कोई भी प्रतिबंधित पॉलीथिन प्रयोग करता हुए मिला तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’