July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लू से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाएं: एडीएम

गर्मी से बचाव के लिए एडीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गर्मी के मौसम में हीटवेव/लू से बचाव के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत विभागीय कार्यो एवं प्रचार-प्रसार से सम्बंधित की गयी तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर एडीएम (वि/रा) जय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में हीटवेव/लू से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाए तथा गर्मी के मौसम में सम्बंधित विभाग द्वारा निर्धारित कार्यो/सुरक्षात्मक उपायो का उचित प्रबन्ध किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने हीटवेव/लू से बचाव के तरीकों को बताते हुए कहा कि गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें।
उन्होंने लू लगने की सम्भावना का जिक्र करते हुए बताया कि गर्मी में शरीर के द्रव्य बॉडी फ्लूड सूखने लगते हैं। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जनार्दन, अजय प्रकाश दीक्षित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य समितियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।