
एक हफ्ते के अंदर काम चालू नहीं तो भूख हड़ताल-विजय रावत
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत, रणविजय सिंह, दिनेश यादव व विकास के नेतृत्व में करुअना मगहरा मार्ग बनाने हेतु बेलासपुर सोनाडी मोड़ से, पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में सड़क पर चलने वाले राहगीर, समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पदयात्रा को संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा व गुमराह करने का काम किया हैं, सपा के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हैं। लेकिन जो बीजेपी कहती है वह करती नहीं है। पिछले 10 सालों से बरहज विधान सभा की सड़के टूटी और जर्जर पड़ी हुई है, लेकिन लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार के कान में जू नहीं रेग रहा। आज हम यह वादा करते हैं कि अगर एक हफ्ते के अंदर सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ तो, करूअना चौराहे पर भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
युवा सपा नेता रणविजय सिंह ने कहा कि भाजपा का जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह और धोखा देने का काम कर रहे हैं यह विकास के बजाय हिंदू मुसलमान, भारत-पाकिस्तान में जनता को उलझा रहे हैं और अपनी रोटी सेक रहे हैं इसे जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी के सरकार को हटाने का काम करेगी ।
छात्र नेता दिनेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास, नौकरी, रोजगार की दुश्मन है और जनता के हक को छीनने का काम कर रही है। यह सरकार नौजवान विरोधी किसान विरोधी और विकास विरोधी है इस सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
युवा सपा नेता विकास यादव ने कहा जब-जब भाजपा की सरकार बनी है छात्रों, नौजवानों, बेरोजगारों का शोषण हुआ है और महंगाई चरम पर बढ़ी है ऐसे में इस सरकार को हटाने का समय आ गया है, मेरी आपसे अपील है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटाने का काम करें। इस दौरान दोहनी चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नौजवान किसान उपस्थित थे। इस दौरान सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बरहज को सौपा। पदयात्रा में मुख्य रूप से विकास यादव, पारस, आनंद यादव, कृष्ण मोहन, राजू यादव, रणविजय सिंह ( प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ),
दिनेश यादव, युवजन सभा , सत्येन्द्र यादव सत्या यूथ ब्रिगेड , दीपक सिंह लोहिया वाहिनी , पप्पू यादव , सोना गुप्ता , विकास यादव , हरिकेश यादव , शिल्लू रावत ,मनीष यादव , पंकज राजभर , संदीप भारतीय अनीश शर्मा , राजू यादव , कृष्ण मोहन यादव , विशाल यादव , जावेद खान , अर्जुन यादव , अभिनंदन,सन्नी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न