April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पार्टी कार्यालय सलेमपुर पर बैठक हुई इस बैठक में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व किसान सभा सलेमपुर के साथी ने हिस्सा लिया इस बैठक में तय किया गया 24 /3/2025 से सलेमपुर तहसील मुख्यालय के अंदर एक अनिश्चितकालीन धरना चलाया जाएगा जिसमें किसान सभा से अधिग्रहण की जा रही किसान की जमीनों का उचित मुआवजा देने की मांग ग्रामीण और शहरी में सर्किल रेट से 4 गुण और 2 गुना मुआवजे की मांग सामान्य और असामान्य गांव बनाने के नाम पर लुट बंद करो ,ग्रामीण में सर्किल रेट का चार गुना रेट की मांग, 67% कटौती को तत्काल बंद करने और टूटे हुए मकान का 8 गुना मुआवजा आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा की गारंटी किसान की जमीनों की कागजी कार्रवाई के नाम पर राजस्व विभाग में लूट बंद करने और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ से मनरेगा मजदूरों को दैनिक मजदूरी₹600 करने बकाया मजदूरी का भुगतान करने साल में 100 दिन काम देने वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन जारी करने, पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी करने कटे हुए नाम कार्ड को तत्काल चढ़ाने आवास में विभिन्न लोगों को आवास देने भूमिहीनों को जमीन देने आवास की धन ₹500000 स्वीकृत करने और रामपुर मार्ग सड़क जो वर्षों से टूटी सड़क को तत्काल नवीकरण , हरैया से विशेश्वर बाबा स्थान,प्यासी से सलेमपुर ,लार से भैसही मार्ग के निर्माण की मांग , अनुआपार व रामपुर बुजुर्ग के लेखपाल को रिश्वत न देने पर आवेदक को रिपोर्ट न लगाने आवेदन कर्ता द्वारा सारा कागजात देने के बावजूद भी गोंड का जाति प्रमाण आवेदन पर रिपोर्ट नहीं लगाने व टाल मटोल करने गोंड जाति प्रमाण पत्र सुलभ बनाने और तत्काल जारी 7 दिनों के अंदर करने आदि समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 24/03/2025 को 10 बजे से चलाया जाएगा इस बैठक में प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के साथी कामरेड सतीश जिला मंत्री रामनिवास यादव जिला कमेटी सदस्य प्रेमचंद बलिंदर मौर्य ,हरेकृष्णा संजय कुमार गोंड सुशील यादव और परवेज सिद्दीकी आदि साथी उपस्थित रहे।