Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस भर्ती परीक्षा में सफल युवाओं को एसपी ने किया सम्मानित

पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल युवाओं को एसपी ने किया सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल जिले के परसा ऊर्फ फिदाईपुर के 10 युवाओं को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने अपने ऑफिस में बुला कर सम्मानित किया। जहां युवाओं ने पुलिसिंग के टिप्स और स्वर्णिम भविष्य के आशीर्वाद प्राप्त किए।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त ने युवाओं को भविष्य में अपने दायित्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज और देश की सेवा में समर्पित रहने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से गांव में अन्य किसी भी तरह की समस्या की भी जानकारी ली और उनके चयन के आखिरी पड़ाव मेडिकल में सफल होने की कामना भी की।
परसा गांव के 10 युवाओं ने एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित और शारीरिक परीक्षा में सफल होकर प्रदेश में अपने गांव को दूसरे स्थान पर स्थापित किया है। जिससे गांव और जिले का नाम प्रदेश मानचित्र के क्षितिज पर सुशोभित हुआ है। सम्मानित होने वाले युवाओं में मनोज कुमार यादव, दीपक कुमार, अभिशेष, विपिन यादव, विशाल यादव, अंकित यादव, सौरभ यादव, राजकुमार, सौरभ यादव और विकास यादव शामिल हैं।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा और पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments