
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं दस्तक अभियान माह अप्रैल 2025 हेतु पशुपालन विभाग की कार्ययोजना एवं माइक्रोप्लान तैयार करने के लिए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां.ए.के.वैश्य ने सभी ब्लाकों को निर्देशित किया था। इसी आदेश के क्रम में विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत विभिन्न सुअर पालन करने वाले गांवों का पशुधन प्रसार अधिकारी निशीकान्त तिवारी ने निरीक्षण कर सुअर बाड़ों में कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करवाया है। विशेष अभियान के अंतर्गत ग्राम उसरा बाजार तिवई,कोइलगड़हा,जंगल ईमिलिहां,रनिहवां,छितही बाजार,उधोपुर,भगवानपुर चौबे,बलटिकरा,करौंदी,भूड़ीपाकड़ एवं करंज आदि गांवों में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम पहुंचेगी।
More Stories
गौ तस्कर गिरफ्तार
10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनपद भ्रमण कर महिलाओं की सुनी समस्याएं