Friday, October 31, 2025
Homeक्राइमक्राइमआग लगने से तीन घर जलकर राख, खाना बनाने के दौरान लगी...

आग लगने से तीन घर जलकर राख, खाना बनाने के दौरान लगी आग

दमकल के पहुंचने के बाद स्थिति हुई सामान्य

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)l पताही प्रखंड के पदुमकेर पंचायत के जरदाहां गांव में अचानक लगी भीषण आग में तीन घर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला, घरों के साथ अनाज, कपड़े, फर्नीचर और नगदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग से ललन साहनी, मेघु साहनी, और रानी देवी के घर पूरी तरह जल गए, परिवारों के पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने अग्निशमन दल को तुरंत मौके पर भेजा दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। हालांकि हवा तेज नहीं थी, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग घटनास्थल पर पहुंचे पदुमकेर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज सिंह, और वार्ड विजय राम ने बताया कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है, उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए भोजन और अस्थायी आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए। पीड़ित लोगों का कहना है कि पूरे साल के खर्चे के लिए घर में समान रखा गया था, जो एक पल में ही जलकर खाक हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments