
घघसरा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने गोरखपुर जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी को बुके भेंट कर बधाई दी।
वहीं मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव में जनार्दन तिवारी के नाम का एलान होते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भर गया और ढोल और नगाड़े सहित मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए। बधाई देने वालों में विधायक सहजनवाँ प्रदीप शुक्ल, अवनीश मिश्रा, अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी,शुभम सिंह बनौड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
एक अन्य समाचार के अनुसार दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अभय सिंह ने अपने साथियों के साथ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी है।
