
बागापार पुलिस चौकी पर भी हुआ होली का आयोजन
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली व चौक थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास व शांति पूर्वक होली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। सभी लोग रंग अबीर- गुलाल लगा कर एक दूसरे से गले मिलें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में जगह -जगह पुलिस प्रशासन शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुस्तैद रही । प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना के सोंनरा , सिसवनियां,बैजनाथपुर कला, रेंहाव , नदुआ बाजार, बसन्तपुर राजा,बरवा राजा,परसा राजा,बागापार,बेलवांकाजी, बरगदवां राजा,कटहरा,रामपुर बुजुर्ग, लखिमा थरुआं, व चौक क्षेत्र के जगपुर उर्फ सलामतगढ़, केवला पुर खुर्द, परास खाड़ ,नाथ नगर, बड़हराराजा, बेलभरियां,कम्हरियां चैनपुर आदि गांवों में लोगों ने होली के अवसर पर डी जे के धूंन पर थिरकते नजर आये। सभी लोग हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्वक एक दूसरे के घर पहुंच कर बने पुआ पकवान खायें तथा रंग व अबीर गुलाल लगा कर गले मिले। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार अपने पुलिस बल के साथ जगह- जगह गस्त करते नजर आए। खास तौर पर होली के दिन जुमा होने के नाते क्षेत्र के मस्जिदों पर जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था जिससे नमाज अदा करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं धूम-धाम से होली के पावन पर्व पर आज बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ धूम-धाम से चौकी पर एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर गले मिल खुशी का इजहार किया। चौकी प्रभारी ने समस्त स्टाफ को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुख शान्ति एव समृद्धि का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन मे आता रहे। सभी लोग आपस मे भाई चारा कायम रखें। इस दौरान चौकी प्रभारी बागापार अनघ कुमार, हे.का. जितेंद्र यादव, अनवर अली,चंद्रशेखर, श्याम यादव,प्रदीप प्रजापति,अमित यादव,निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल