March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक पर मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर तहसील धनघटा अन्तर्गत नेतवापुर स्थित न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक के खिलाफ अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक विष्णु पुत्र दिनेश निवासी समहौतापार बेलघाट गोरखपुर के खिलाफ थाना धनघटा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। जिसमें चिकित्सालय के संचालक द्वारा अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित करने के मामले में जांच की गई थी।
जांच में पाया गया कि चिकित्सालय के संचालक विष्णु ने झूठ बोलकर बगैर किसी चिकित्सा डिग्री के इलाज किया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।