Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorized13 को होलिका दहन तो 15 को मनाए होली - शंख बाबा

13 को होलिका दहन तो 15 को मनाए होली – शंख बाबा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) इस बार पुनः वर्ष 2025 में होली अलग-अलग दिन ममाने जाने जैसी चर्चाएं जोरों पर चल रही है, लेकिन सभी पञ्चांगो में तथा काशी में भी विद्वानों द्वारा यह विषय प्रमाणित किया जा चुका है कि होली 15 मार्च को मनायी जायेगी।
इस बिन्दु पर देवरिया देवरही मंदिर से (ज्योतिषाचार्य शंख बाबा) द्वारा भी यह बात बताया गया है, कि फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10 : 02 बजे से लगेगी तथा रात्रि में 10:37 बजे तक भद्रा है अतः रात्रि में 13 मार्च को 10:37 के बाद होलिका दहन होगा तथा 15 मार्च को होली पूरे देश में धूम धाम से मनाई जाएगी।यह बात सभी लोग जानते है, कि काशी में सभी पर्व एक दिन पहले मनाया जाता है अतः 14 मार्च को केवल काशी में होली मनाई जायेगी यह बात पंचांगकारों ने स्पष्ट शब्दो मे लिखा है। अतः किसी भी बहकावे में न जाते हुये होली 15 मार्च को मनाये । लोग अपने खान पान के पक्ष को वरीयता देते हुये तथा सरकारी छुट्टी को लक्ष्य बना कर 14 को भ्रांति फैला रहे है। क्योकि 15 मार्च को शनिवार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments