Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedसमूह की दीदियों ने बनाया हर्बल रंग-गुलाल

समूह की दीदियों ने बनाया हर्बल रंग-गुलाल

  • जिले के लोग खेलेंगे प्राकृतिक होली

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपदवासियों का होली का त्योहार इस बार खास और सुरक्षित होने वाला है। यहां के एक समूह की महिलाओं ने मिलकर प्राकृतिक रंगों से होली मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिले के बघौली में तैनात खण्ड विकास अधिकारी की प्रेरणा से लक्ष्मी प्रेरणा समूह, बघौली की महिलाओं ने प्राकृतिक रंगों को तैयार करना शुरू कर दिया है।
इन प्राकृतिक अबीर-गुलाल, रंगों को पालक, पलाश, गेंदा, चुकंदर, आरारोट, हल्दी गुलाब आदि प्राकृतिक स्रोतों से बनाया जा रहा है। ये रंग न केवल पर्यावरण अनुकूल हैं। बल्कि त्वचा के लिए भी सुरक्षित हैं।
लक्ष्मी प्रेरणा समूह बघौली की दीदियों ने बताया कि हम प्राकृतिक रंगों को तैयार करने में जुटी हुई हैं। यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। अभी तक हमने 4 कुंतल रंगों को बना चुके हैं और होली तक 8 कुंतल तक मार्केट में उतारने का लक्ष्य है।
जिले होली का त्योहार इस बार और भी खास और सुरक्षित होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments