
कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार
मार्च 2025 तक कार्य हो जाना था पूर्ण
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोद्धोईया नाले पर चल रहे निर्माण कार्यों धीमी गति से कार्य कराए जाने पर कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुए कहा कि मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था,किंतु अधूरे कार्य को देखते हुए कड़ी चेतावनी दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण लगातार करती रहती है, जिससे चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द कराया जाए जिससे जनपद के चौमुखी विकास को चार-चार चाद लगाया जा सके।संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था अभी भी नाले का आधा अधूरा कार्य हुआ है जिम्मेदारों की खैर नहीं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी इसी के साथ खत्म हो जाना चाहिए था। इसमें लापरवाही बिलकुल नहीं होनी चाहिए कार्य पूर्ण हो जाने से 17 वार्डों के 2.20 लाख लोगों को फायदा होगा 9.7 किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य चल रहा है।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया