March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

146 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला नियुक्ति पत्र

मऊ( राष्ट्र की परम्परा ) नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नगर पालिका पारिषद कम्युनिटि हॉल बकवल मऊ में बुधवार को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र का वितरण मधुबन के भाजपा विधायक व मुख्य अतिथि रामविलास चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्वलन कर किया गया। जनपद के 10 परियोजनाओं में नवचयनित कुल-146 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से शहर से 09, दोहरीघाट से 06, घोसी से 05, बडराँव से 03, कोपागंज से 05, रतनपुरा से 25, परदहां से 25, मुहम्मदाबाद गोहना से 24, रानीपुर से 33 एवं फतहपुर मण्डॉव से 11 को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वर्तमान में योगी सरकार बिना किसी भेद-भाव के सभी वर्गों को नौकरी , रोजगार प्रदान कर रही है। नवचयनित 146 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती भी सूचितापूर्ण की गयी है। इसके लिए जनपद के जनपद स्तरीय अधिकारी बधाई के पात्र है। मुख्य अतिथि द्वारा सभागार में उपस्थित नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि बहुप्रतिक्षित आंगनबाडी भर्ती जो 2011 से रूकी हुयी थी। मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती पूर्ण की गयी। साथ ही नवचयनित कार्यकत्रियों को अपने समाज सेवा से जुड़े कार्य को पूरी तनमन्यता से करने की नसीहत भी विधायक द्वारा दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने हाथो नवचयनित कंचनलता यादव, नूपुर सिंह, कंचन मद्धेशिया, नमिता, शिप्रा चौधरी, सरोज, नाजिया खातुन, अन्नू भारती, जिज्ञासा पाण्डेय, सुषमा प्रजापति, रेनू चौरसिया, कंचन सिंह इत्यादि लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विधायक द्वारा समस्त नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को होली की शुभकामना दी गयी। नियुक्ति वितरण समारोह में विकास विभाग के मुखिया मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त नागर, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, कृषि अधिकारी शोम प्रकाश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास श्रीमती रश्मी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी घोसी, राधेश्याम पाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, रंजीत कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना संजीव कुमार एवं श्रीमती बेबी परवीन, श्रीमती गीता तिवारी उपस्थित रहीं। मंच का संचालन राजेश सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी कोपागंज द्वारा किया गया।
अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नवचयनित कार्यकत्रियों से अपील की गयी कि दिनांक 23 मार्च 2025 के पूर्व अपने-अपने विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में योगदान ग्रहण कर अपने शासकीय दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें।