Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का...

आर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का आरोप

डीएम ने दिया टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के आर्यन हॉस्पिटल, बघौली पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार धमैचा गांव निवासी के हरिश्चंद्र की पत्नी रीना देवी के पेट दर्द की शिकायत थी। बेहतर इलाज के लिए वे अपनी साली अंजनी के कहने पर आर्यन हॉस्पिटल, बघौली बाजार गए। जहां डॉ. आरके चौधरी ने जांच के बाद बताया कि रीना देवी की बाईं किडनी में 20 एमएम और 4एमएम की पथरी है। जिसका ऑपरेशन करना होगा।
परिजनों के अनुसार 16 फरवरी 2025 को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को पथरी दिखाते हुए दावा किया कि मरीज की किडनी से इसे निकाला गया है। इलाज के नाम पर परिजनों से कुल 4.50 लाख रुपये वसूले गए।
24 फरवरी 25 को डिस्चार्ज होने के बाद रीना देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें सीने में झटके, तेज दर्द और हार्ट संबंधी दिक्कतें होने लगीं। जब परिजनों ने दोबारा आर्यन हॉस्पिटल में संपर्क किया। तो हर बार नई दवाएं देकर उन्हें वापस भेज दिया गया।
जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने दूसरी जगह जांच कराई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रीना देवी की किडनी में पहले की तरह ही पथरी मौजूद थी। यानि ऑपरेशन किया ही नहीं गया। केवल पेट चीरा गया और झूठे दावे किए गए।
जब परिजनों ने जब अस्पताल में बात की तो अस्पताल के मैनेजर पंकज चौधरी, डॉ. यूएन सिंह, डॉ. एचके सिंह और अन्य स्टाफ ने न सिर्फ गालियां दी। बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित हरिश्चंद्र ने पुलिस अधीक्षक, संत कबीर नगर से लिखित शिकायत करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने और अस्पताल को सील करने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज के साथ ऐसा न हो सके।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर करवाई का निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments