
- परीक्षा देने पिता के साथ जा रही थी, ट्रक से टकराई बाइक
संत कबीर नगर (संत कबीर नगर)। जिले कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे चौकी के पास में सुबह ट्रक-बाइक की टक्कर में डुमरियागंज निवासी युवती की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पिता की गंभीर स्थिति देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के गांधीनगर मोहल्ला निवासी पप्पू अपनी 22 वर्षीय बेटी निशा को गोरखपुर के गीडा स्थित किसी संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल कराने के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह कांटे पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही निशा ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने मृतका निशा का शव अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस