March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा सीतापुर प्रकरण को लेकर जिला अधिकारी को पत्र दिया गया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई बलिया के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से कई मांग किया की प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा हमले से आपकी स्वच्छ छवि को कलंकित करने का काम कर रहे है लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ आपसे ऐसे तत्वों के दमन हेतु कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग कर रहा है प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे है, जो अत्यधिक चिंता व दुःख का विषय बन गया है। जनपद सीतापुर में प्रतिष्ठित एक अखबार के संवाददाता (पत्रकार) राघवेन्द्र बाजपेई की बाइक में टक्कर मार कर उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई थी। शासन प्रशासन द्वारा अपेक्षित त्वरित कठोर कार्यवाही परिलक्षित नहीं हुई और आश्रितों को सांत्वना प्रदत्त किए जाने हेतु भी किसी भी प्रकार का कदम उठाया जाना दृष्टिगत नहीं हुआ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आपसे अनुरोध कर अपेक्षा करता है कि आप अविलम्ब हमलावर रहें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही करेंगे। साथ ही दुःखी व पीड़ित आश्रित परिवार को सात्वाना प्रदान हेतु उचित कदम उठायेंगे। उनकी सुरक्षा हेतु उपाय तथा उन्हे अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शासन के माध्यम से प्रदान करायेंगे। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, जनार्दन सिंह,जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, अनिल सिंह, , बीर बहादुर सिंह,सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा, महामंत्री प्रभाकर सिंह, पंकज सिंह जुगनू, अध्यक्ष बांसडीह कैलाश पति सिंह, हरिवंश कुमार , हसन खां, मनोज कुमार, संतोष तिवारी, अतीश उपाध्याय,सुनील शर्मा, अभिजीत सिंह, कन्हैया वर्मा, जितेंद्र वर्मा , सुदर्शन यादव, मुकेश चौहान, संतोष सिंह, विकास सिंह, मनोज सोनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे