March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का डमी चेक प्रदान किया।

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) केंद्र एवं प्रदेश की सरकार मातृशक्ति को बढ़ावा देने सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध-डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 15 लाभार्थियों- रानी देवी, जुझरिया देवी, रिंकू देवी, किस्मती, रीता देवी, शैल कुमारी, किरण, रेणु देवी, प्रीति देवी, पूनम देवी, सीता देवी, शांति देवी, राजकुमारी देवी, सुधा देवी एवं सरली देवी को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का डमी चेक प्रदान किया।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुल 02 लाख 21 हजार 386 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की मातृशक्ति माताओं व बहनों के सशक्तिकरण के लिए उनके जीवन में बदलाव के लिए एवं उन्हें धुएं से होने वाली अनेक बीमारियों से बचाने के लिए 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लागू कर गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य किया पहले गैस का कनेक्शन लेना एक बहुत ही बड़ी लड़ाई मानी जाती थी सामान्य व्यक्ति को गैस का कनेक्शन लेना बड़ा मुश्किल हो जाता था। आज देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को गैस का नि:शुल्क कनेक्शन मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 01.86 करोड़ पात्र परिवारों को रूपये-1890 करोड़ धनराशि की सब्सिडी प्रदान की गई केंद्र एवं प्रदेश की सरकार मातृशक्ति को बढ़ावा देने, सक्षम एवं सशक्त बनाने तथा परिवार को भी सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गर्भ में पल रहे शिशु के पोषण एवं मां के स्वास्थ्य की चिंता कर जननी सुरक्षा योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं सरकार बच्चा पैदा होने से पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक की चिंता कर रही हैं इसके लिए कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाएं संचालित की जा रही है वर्ष 2017 से पूर्व विवाह के लिए छोटी सी रकम रूपये 30 हज़ार मिलती थी, योगी की सरकार बनने पर रूपए 51हज़ार एवं अब इसे बढ़कर रुपए एक लाख कर दिया गया है। 04 लाख गरीब बेटियों का विवाह अब तक हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 14 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाने का कार्य किया है देश में एक करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है, इस योजना के अंतर्गत जमा राशि का कम से कम पांच गुना राशि मिलता है। बच्चियों के पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, कन्या सुमंगला योजना संचालित की गई। बेटियों के पढ़ाई के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए एवं उन्हें सक्षम बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। मातृशक्ति को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कामकाजी महिलाएं, जो शहरों में रहती हैं, उन सब के रहने के लिए अहिल्याबाई होलकर छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रुपए-1890 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.8 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने सजीव प्रसारण को देखा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जनसंपर्क अधिकारी माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव राठी उपस्थित रहें।