March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

होलिकोत्सव को लेकर बहराइच होली समिति ने पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व

होली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार होगा घण्टाघर

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l सतरंगी पर्व होलिकोत्सव को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बहराइच होली समिति (रजि.) व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।होलिकोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम रूप में है। इस बार होली का पर्व भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।होलिकोत्सव का पर्व 12 मार्च से शुरू हो जाएगा जो 15 मार्च तक चलेगा।पर्व के मद्देनजर बहराइच होली समिति ने पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे है जो पूरे शहर में भ्रमणशील रहेंगे।बहराइच होली समिति के अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी (दाऊ जी ) ने बताया कि होलिकोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। व्यवस्थित,शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास माहौल में रंगोत्सव के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पूरे कार्यक्रम में निगहबानी करेंगे।होलिकोत्सव के लिए विभिन्न मार्गों के 19 पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए जो रंगोत्सव पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। पदाधिकारी रहेंगे शामिल
महामंत्री सुमित खन्ना ने बताया कि शहर के दोन्नका चौराहे से डिगिहा तिराहा तक अखिलेश यादव गोले,डिगिहा तिराहे से पानी टंकी की जिम्मेदारी बृजेश पाण्डेय,डिगिहा तिराहे से छावनी चौराहे की जिम्मेदारी मनोज मिर्ची,अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन तक नितिन रूपानी,दरगाह ओवर ब्रिज से छावनी चौराहे तक शिवशरण कसेरा,पानी टंकी,सूफीपुरा,जेल रोड,कटी चौराहा की जिम्मेदारी अनुज पाण्डेय,डीएम चौराहा से पीपल तिराहे तक की जिम्मेदारी आशीष कंसल,पीपल तिराहे से रोडवेज तक की जिम्मेदारी मनदीप सिंह वालिया,रोडवेज से महाराणा प्रताप चौराहे की जिम्मेदारी कृष्ण गोपाल तायल,छावनी चौराहे से चांदपुरा तक कन्हैया कश्यप,छावनी चौराहे से घण्टाघर नितिन भुजवा,किला,बशीरगंज से घण्टाघर तक की जिम्मेदारी सचिन श्रीवास्तव,अस्पताल चौराहे से घण्टाघर तक की जिम्मेदारी संजय जायसवाल,पीपल तिराहे से गुदड़ी चौराहे की जिम्मेदारी कन्हैया सोनी,केवानागंज से घण्टाघर विपिन यज्ञसैनी,गुदड़ी चौराहे से ट्रांसफॉर्मर चौराहे तक गौरव वर्मा,छावनी चौराहे पर बबलू धानकूट,गुदड़ी-मीराखेलपुरा की जिम्मेदारी सीताराम यज्ञसैनी,वहीं सलारगंज,मंसूरगंज व काजीकटरा की जिम्मेदारी सुरेश गुप्ता को सौंपी गई है। मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 12 मार्च बुधवार से रंगों के पर्व की शुरुआत होगी। 13 मार्च को भव्यता के साथ घण्टाघर प्रांगण में चिता भस्म मसान की होली खेली जाएगी वही रात्रि 11.45 के बाद होलिका दहन होगा।उन्होंने बताया कि 14 मार्च शुक्रवार को होली का मुख्य पर्व मनाया जाएगा। मुख्य पर्व के दिन प्रातः नौ बजे शहर के पंचायती मन्दिर से नर सिंह शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा में भगवान स्वरूप राम जी,लक्ष्मण जी फूलों व रंगों से शहरवासियों को सराबोर करेंगे।सांयकाल घण्टाघर प्रांगण पर होली मिलन व उपाधि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।जबकि 15 मार्च शनिवार शहर के त्रिमुहानी घाट स्थित श्री हनुमानजी सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भजन ,कीर्तन व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।वहीं सांयकाल घण्टाघर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन प्ले बैक सिंगर झुल्लुर दादा अपने ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस करेंगे।सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।