July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ. त्रिभुवन मिश्रा ने की भारत में जलवायु परिवर्तन की स्थिति और चुनौतियों पर चर्चा

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर लिखे निबंध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर स्थित मीराबाई छात्रावास के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठे दिन का प्रारम्भ प्रार्थना सभा व लक्ष्यगीत के साथ हुआ।
मंगलवार को स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को योग व आत्मरक्षा अभ्यास ताईकांडों प्रशिक्षक आदित्य जायसवाल ने कराया गया। इसके अतिरिक्त शिविरार्थियों ने सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रैली निकाली। जो गोरखपुर महानगर के सिविल लाइन से गोलघर होते हुए शिविर स्थल पर समाप्त हुई।
इस शिविर में “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।
छठवे दिवस के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विषय के सहायक आचार्य डॉ. त्रिभुवन मिश्रा ने ” भारत में जलवायु परिवर्तन की स्थिति और चुनौतियाँ ” विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे।
डॉ. मिश्र ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से गंभीर रूप से प्रभावित होने वाले देशों में से एक है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारणों और प्रभावों पर प्रकाश डाला और इसके समाधान के लिए आवश्यक कदमों पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निधि राय ने किया
इस अवसर पर वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष सिंह, प्रदीप यादव, और चारो इकाईयों के स्वयंसेवक व स्वयंसेविका उपस्थित रहे।