
छात्राओं को सिखाया गया सेवा के गुण
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बी आर डी बी डी महिला महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया में विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सतेन्द्र बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य पी जी कॉलेज एवं मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना मोहिनी दुबे ने प्रस्तुत किया, ततपश्चात अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। अतिथियों के सम्मान में खुशी पाठक ने स्वागत गीत प्रस्तुत की इसी क्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से कॉलेज के प्राचार्य डा सिराज अहमद ने किया। समापन समारोह में स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगन्तुकों को भावविभोर कर दिया, कार्यक्रम में शालू गुप्ता,मोहिनी दूबे, अर्चना,रानी, गुंजा,सरिता आदि ने प्रतिभाग की ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व के विकास महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के ज़रिए छात्र छत्राओ को सामुदायिक सेवा में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डा सिराज अहमद, डा रजनीश दीक्षित, डा सत्य प्रकाश तिवारी, राधेश्याम तिवारी, विधि तिवारी, सिद्धि तिवारी, गुंजन, निधि, खुशबू, प्रियंका, अंकिता, गुलशन, रंजू, संजना, बबली, निशु आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया