March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता सूची की सुचिता के लिए बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा 313-खलीलाबाद में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के साथ खलीलाबाद तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मतदाता सूची के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा, सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट बनाए जाने के संबंध में विशेष अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन और जनपद के राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह बैठक मतदाता सूची की सुचिता और शुद्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।