
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा 313-खलीलाबाद में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के साथ खलीलाबाद तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मतदाता सूची के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा, सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट बनाए जाने के संबंध में विशेष अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन और जनपद के राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह बैठक मतदाता सूची की सुचिता और शुद्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
More Stories
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा