
एसपी नार्थ, सीओ एलआईयू भी रहे मौजूद
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
होली एवं रमजान के त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए एसएसपी ने एसपी नार्थ व पुलिस बल का फ्लैग मार्च, जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पिपराइच, कस्बे में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव व एलआईयू सीओ के साथ होली और रमजान पर पुलिस द्वारा किये गए पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी किए।
होली एवं रमजान त्यौहार के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए गोरखपुर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है जो ड्रोन कैमरे से बराबर छतों की निगरानी कर रही । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किए है कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च कर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी किया जाए आज एसएसपी स्वयं पिपराइच कस्बे में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ फ्लैग मार्च कर ड्रोन कैमरे से निगरानी किए की कोई अराजक तत्व अपने घर के छत पर ईट पत्थर तो नहीं रखा है अगर रखा है तो उसके ऊपर समय रहते कार्यवाही किया जा सके। आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। एसएसपी ने आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को दे फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एलआईयू सीओ व पिपराइच थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।
More Stories
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज
होली के दृष्टिगत मिठाईयां व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध की गई छापेमारी
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित