Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्लोबल मार्क स्कूल एवम द आई स्कूल प्रबधन ने सप्रेम वृक्ष भेंट...

ग्लोबल मार्क स्कूल एवम द आई स्कूल प्रबधन ने सप्रेम वृक्ष भेंट देकर मनाया गया स्थापना दिवस

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के सोंदा चौराहे के समीप स्थित ग्लोबल मार्क स्कूल एवं दी आई -स्कूल का पहला स्थापना दिवस 10 मार्च 2025 को विद्यालय प्रांगड़ में मनाया गया। आयोजन में लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया एवं समस्त विद्यालय परिवार को पर्यावरण सुरक्षा हमारा कर्तव्य है,हमें इसकी सदैव ही सुरक्षा करनी है इसकी शपथ दिलाई गई एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक विकास शाही ने वृक्ष लगाने के महत्व को बताया। बच्चों ने आम, अमरूद, लीची, अशोक, नींबू, चीकू, तुलसी आदि वृक्षों का राहगीरों में वितरण किया एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल शुभांगी शाही, मैनेजर आकाश सिंह, कोऑर्डिनेटर आभा शुक्ला, टीचर अंजलि द्विवेदी, निकिता सिंह, कीर्ति मिश्रा, प्रिया मिश्रा, पूजा शाही, आरती सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments