देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बरहज थानाक्षेत्र निवासी एक युवती विगत दिनों अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती शुक्रवार को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि खुखुंदू थानाक्षेत्र निवासी एक युवक मेरी बेटी को बहला – फुसलाकर भगा ले गया।
इस संबंध में स्थानीय थाने के उप निरीक्षक संतोष यादव ने बताया कि तहरीर मिली हैं, लड़की को बरामद कर लिया गया है। अब लड़की के बयान पर अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!