March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अभिभावकों के साथ नियमित संवाद, सकारात्मक सक्रियता का महत्वपूर्ण जरिए है ब्रेकफास्ट विथ प्रिंसिपल : पुष्पा चतुर्वेदी

  • ब्लूमिंग बड्स स्कूल की सभी शाखाओं में ब्रेकफास्ट विथ प्रिंसिपल संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के सभी ब्रांचों में ” ब्रेकफास्ट विथ प्रिंसिपल ” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तृतीय से पांचवी तक के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों के संबंध में कक्षाध्यापकों और विषयाध्यापकों से अपने सुझावों का आदान-प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाली चतुर्थ साप्ताहिक प्रवेश परीक्षा का भी संपन्न हुई। जिसमें सभी शाखाओं पर नवीन प्रवेशार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए नियमित संवाद, सकारात्मक और सक्रियता महत्वपूर्ण है।
इस वृहत आयोजन का पर्यवेक्षण प्रभादेवी ग्रुप के ऊर्जावान एमडी वैभव चतुर्वेदी के निर्देशन में स्कूल की आईटी टीम सभी शाखाओं का लगातार कर रही थी।
इस अवसर पर विद्यालय के को ऑर्डिनेटर विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, राजेश पाण्डेय, राजश्री चतुर्वेदी, काजल चौबे, प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, इंडस्ट्रियल एरिया शाखा के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय, कोऑर्डिनेटर रिया मेहता, उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा, सुजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।