
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय थाना क्षेत्र के पकहां स्थित टी एस इंटरनेशनल विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, नाटक,नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुति से अभिभावकों एवं लोगों का मन मोह लिया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह स्कूल निरंतर अग्रसर है।यह उतर प्रदेश एवं बिहार दोनों राज्यों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने का काम किया है।बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारिक शिक्षा देना शिक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए।अंत में उपस्थित लोगों को रंगो के महापर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
संरक्षक सुन्दरदेव शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह विद्यालय बच्चो को बेहतर शिक्षा देने का निरंतर कार्य करता रहेगा।प्रधानाचार्य विवेकानंद तिवारी ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने प्रस्तुत कर कहा कि बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।इस दौरान संरक्षक सुंदर देव शाही,प्रबंधक तारा देवी एवं अनूप कुमार शाही ने उपस्थित सभी अतिथियों को माला पहनाकर,अंगवस्त्र भेट कर आभार व्यक्त किया।
इस मौके ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही,नगर अध्यक्ष क्रांति सिंह,जिपंस सुजीत प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष जीपू शाही,नवीन शाही,पूर्व प्रधानाचार्य जोखन प्रसाद मिश्र,विवेक राय,ग्लोबल स्कूल प्रबंधक शमशाद अहमद,रमापति प्रसाद,डॉ गौतम दास, विजय शाही,रौनक शाही,दीपक मिश्रा,गणेश मिश्र,वाचस्पति तिवारी,भीम यादव,अनिल प्रसाद,व्यास ठाकुर,मेहरुद्दीन शाह,कृष्ण मोहन राय,आदि मौजूद रहे।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया