Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखोवा व पनीर को खाद्य विभाग की टीम ने किया सीज

खोवा व पनीर को खाद्य विभाग की टीम ने किया सीज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

होली पर्व पर बिक्री के लिये खाद्य पदार्थ की दुकानों पर रखें 120 किलों कचरी, 40 किलो खोया व 10 किलो पनीर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम में सीज कर दिया। सीज सामग्रियों की कीमत 21 हजार है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रविवार को रसड़ा के बाजारों में होली अभियान के तहत कार्रवाई की। टीम ने सात खाद्य पदार्थ की दुकानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच की। संदिग्ध प्रतीत होने पर खोया, पनीर, कचरी के नव नमूनें संग्रहित किये। जांच के दौरान टीम ने अत्यधिक रंग का प्रयोग करने पर 120 किलों रंगीन कचरी जिसकी कीमत 6 हजार रूपये है तथा खराब हो रहे 40 किलो खोया व 10 किलो पनीर जिसकी कीमत 15 हजार रूपये है को सीज कर दिया।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होने कहा कि खाद्य सामग्रियां खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की परख व पैक सामग्रियों पर निर्माण की तिथि की जांच अवश्य कर लें। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, अनिल कुमार व राकेश कुमार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments