March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) वर्तमान समय में महाराष्ट्र सरकार का बजट सत्र मुंबई में चल रहा है। ऐसे में संपूर्ण महाराष्ट्र के कोने कोने से लोगो का शिष्टमंडल विधानभवन में संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से मिल रहा है। इसी कड़ी में आदिवासी पारधी महासंघ मुंबई नवी मुंबई के अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार एवं कार्यकर्ताओं तथा वाशिम जिला की संगीता चव्हाण के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री नरहरि झिरवल से मुलाकात की। इस दौरान मुंबई प्रदेश व नवी मुंबई आदिवासी पारधी समाज के अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार ने मंत्री नरहरी झिरवल को मुंबई में आदिवासी पारधी समाज के पुनर्वसन के बारे में चर्चा की। इसके अलावा नई मुंबई के एमआईडीसी महापे पारधी वाडी घनसोली की झोपड़पट्टी का पुनर्वास करने तथा यहां मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। बता दें कि आदिवासी पारधी समाज आज भी अनेक समस्याओं का सामना कर रहा है। जिसके कारण यह समाज आज भी विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाया है। आदिवासी पारधी समाज के बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार पर कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद मंत्री नरहरि झिरवल ने मुंबई एवं नई मुंबई की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं संतोष पवार ने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई ,नवी मुंबई के पारधी पाड़ा के लोगों का पुनर्वसन योग्य जगहों पर किया जाय। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए मुंबई में आश्रम शाला उपलब्ध कराने का सवाल भी उठाया।