
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर मे रविवार को एक नाली के विवाद में निस्तारण के लिए पहुंची पुलिस व राजस्व टीम पर शिकायतकर्ता ही हमलावर हो गए और मौके से पुलिस व राजस्व टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। गांव के हरेंद्र चौहान ने अपने पड़ोसी के साथ नाली के विवाद को लेकर आईजीआरएस व समाधान दिवस में शिकायत की थी। जिसके बाद प्रकरण के निस्तारण के लिए शनिवार को हल्का लेखपाल पूरन सिंह के साथ क्षेत्र के दरोगा व सिपाही भी मौके पर पहुंचे। वहां जमीन की नाप जोख होने लगी। इस दौरान शिकायतकर्ता का कहना था कि जिधर नाली है वहीं की जमीन नापी जाय। जबकि लेखपाल का कहना था कि जमीन के पास के नंबरों के रकबे आदि का पूरा सीमांकन होने के बाद ही नाली की रूपरेखा बन पायेगी। इसे लेकर कुछ देर तक असहमति के बीच शिकायत करने वाले व राजस्व व पुलिस टीम से कहासुनी होती रही। जिसके बाद वे अचानक उग्र हो उठे और घर के सभी महिला पुरुषों व युवकों ने पुलिसकर्मियों व लेखपाल से विवाद शुरू कर दिया। इस घटना का एक विडियो भी वायरल हुआ जिसमें पुलिस के साथ महिलाओं व युवकों गुत्थमगुत्था होकर विवाद दिखाई दे रहा है। मामले में पुलिसकर्मी महिलाओं व युवकों को कायदे से रहने की हिदायत दे रहें हैं। लेखपाल मौके से भागते नजर आ रहें हैं। वहीं वादी पक्ष लगातार वीडियो बनाते हुए धमकी दे रहा है कि यह वीडियो मुख्यमंत्री योगी को दिखाया जाएगा। थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
More Stories
गौ तस्कर गिरफ्तार
10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनपद भ्रमण कर महिलाओं की सुनी समस्याएं