March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिलाओं की सामुदायिक सहभागिता विषयक संगोष्ठी संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। दीपशिखा सेवा समिति द्वारा खलीलाबाद विकास खंड के पड़रिया गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामुदायिक सहभागिता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उद्यमी व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह कौशिक ने कहा कि महिला को सशक्त करने के लिए हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।
श्री कौशिक ने कहा कि शिक्षा से विचार तथा विचार से आत्मविश्वास बढ़ता है। शिक्षित महिला ही समाज के विकास में भूमिका निभा सकती है। महिला व पुरुष जब सहभागी रुप से कार्य करेंगे तभी नारी का विकास संभव है।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया ने कहा कि महिला जागरुकता से ही समग्र विकास की कल्पना पूरी की जा सकती है। महिलाएं अबला नहीं बल्कि अपने अधिकार को समझकर परिवार को सबल बनाने का आधार बन सकती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उदय शंकर पांडेय व संचालन सचिव गुंजन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर दीपशिखा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।