
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा बरहज के ब्लाक भागलपुर स्थित ग्राम सुकरौली के सर्वोदय विद्या मंदिर,सुकरौली बकुची में शुक्रवार को आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दृष्टिगत, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में मुख्यातिथि विजयलक्षमी गौतम (राज्य मंत्री उ.प्र.सरकार),विशिष्ट अतिथि श्वेता जायसवाल (अध्यक्ष,न.पा.प.गौरा बरहज), ऋषि कुमार रानू(सदस्य जिला पंचायत), सावित्री राय, नंदनी मिश्रा, संजय तिवारी, चन्द्रावती देवी(पूर्व प्रधान चकरा बोधा) सहित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी संज्ञा यादव ने किया।
More Stories
संवेदनशील होकर समस्याओं का जमीनी स्तर पर निस्तारण करें-ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट
ऑपरेशन कब्जा मुक्त के तहत कार्यवाही शुरू
गौआश्रय के निराश्रित पशुओं के साथ मनाया होली