Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedराज्यमंत्री ने किया सड़क का भूमिपूजन

राज्यमंत्री ने किया सड़क का भूमिपूजन

सलेमपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा सलेमपुर के लार थाना पर सलेमपुर, लार मार्ग एवं लार बाईपास मार्ग का सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया।
इस मार्ग की कुल लम्बाई 9.3 किलोमीटर है जिसकी लागत 1911.42 लाख यानि 19 करोड़ रूपये है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं, सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार मे बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे है।
केंद्र और राज्य की योजनाओं और नीतियों ने गांव-गांव तक सूरत बदल दी है।
उन्होंने बताया कि होली के बाद 3 और सड़को जो महदहा से मुजूरी मार्ग 7 किलोमीटर, सलेमपुर से चेरो जो 7.5 किलोमीटर और सलेमपुर से भाटपाररानी जो 7.6 किलोमीटर है जिनका लोकार्पण होना है।
जो पीएमजीएसवाई से अर्थात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से बना है।
उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच नारियल तोड़कर सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि पूजन एवं मशीन का पूजन किया।
उक्त अवसर पर बृजेश धर दूबे, अभय सिंह, विष्णुकांत तिवारी, रामेश्वर सिंह, राजीव वर्मा, अमित मिश्र, अजय दूबे वत्स,सत्यप्रकाश सिंह,अमूल सिंह,लल्लन सिंह, अमरनाथ सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद सिंह, अनूप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments