Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऑपरेशन कब्जा मुक्ति के तहत सार्वजनिक भूमि होंगे मुक्त

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के तहत सार्वजनिक भूमि होंगे मुक्त

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाए जाने की तैयारी में है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर 15 मार्च से ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान शुरू होगा। इस अभियान में दो चरण होंगे। पहले चरण में रास्ते, चकरोड, खेल का मैदान, चारागाह, पोखरी और खाद के गड्ढों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि, नवीन परती और बंजर भूमि को खाली कराया जाएगा।
इस कब्जा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह ने बैठक का आयोजन किया जिसमें सलेमपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को बुलाया गया और इनके साथ बैठक की गई । सभी ग्राम प्रधानों से ग्राम सभा में कब्जा सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीम के सहयोग के लिए कहा गया और ग्राम प्रधानों की राय भी मांगी गई । जिसमें सर्व सम्मति से लगभग सभी ग्राम प्रधानों ने प्रशासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन का सहयोग करने के लिए सहमति जताई।

तहसीलदार सलेमपुर ने सभी प्रधानों से कहा कि तहसील क्षेत्र की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इन्होंने कहा कि प्रशासन के इस प्रयास में सहयोग करें और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। ग्राम प्रधानों से तहसीलदार ने कहा कि पहले डुग्गी-मुनादी और नोटिस के जरिए अतिक्रमणकारियों को सूचित करे । ताकि अतिक्रमणकारी खुद अपना कब्जा हटा लें, न हटाने की दशा में
राजस्व टीम कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments