
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व धर पकड़/ गिरफ्तारी तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त व प्रभारी निरीक्षक रामाणय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता। मंगलवार को थाना सुखपुरा पुलिस टीम के उ0नि0 राजेश कुमार की विवेचना बरामदगी अपहृता व तलाश वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भर्मण थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा से संबंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए संबन्धित अभियुक्त दुर्गेश गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र19 वर्ष को लगोटिया बाबा के मंदिर के पास आसन से 07.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त न्यायालय भेजा गया ।
More Stories
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई