
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री बनार्जी लाल अग्रहरी और जिला अध्यक्ष कपीश अग्रहरि की अगुवाई में व्यापारी नेताओं और अधिकारियों के साथ वार्ता संपन्न हुई। इस दौरान वैट, टिन व आरसी प्रकरण में व्यापारी नेताओं और अधिकारियों के साथ एक सहमति बनी, जिसमें व्यापारी की समस्याओं के त्वरित पर सहमति बन गई।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि और जिलाध्यक्ष कपीश अग्रहरि की अगुवाई में विगत 25 फरवरी 25 को जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांग पत्र को देकर व्यापारियों ने समस्याओं के निस्तारण का अनुरोध किया था।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित करते हुए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर और वाणिज्य कर अधिकारी को नामित किया। इसके बाद व्यापारी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, तहसीलदार और वाणिज्य कर अधिकारी विनय गुप्ता के साथ वार्ता की। जिसका निष्कर्ष व्यापारियों के हित में निकाला गया।
व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि और जिला अध्यक्ष कपीश अग्रहरि ने अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्यापारियों से अपील की कि वे 3 दिन के अंदर वाणिज्य कर अधिकारी से मिलकर अपने-अपने मामलों का निस्तारण करवा लें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस