July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक ने सदन में उठाया, चीनी मिल व देवदह के विकास का मुद्दा

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने विधानसभा में गणेश शुगर मिल एवं गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह रामग्राम के विकास के लिए सदन में विकास का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही तहसील फरेंदा में एक बस स्टेशन बनाए जाने की बात कही।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार 8.15 लाख करोड़ के भारी भरकम बजट का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि इसमें गांव गरीब, किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार, एवं महिलाओं के उत्थान के लिए जमीनी स्तर कुछ भी नहीं है। केवल देश , प्रदेश एवं गांवों में वोट की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि महराजगंज जनपद को चीनी का कटोरा कहा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार कि गलत नीतियों के कारण जिले के चार चीनी मिलों में से घुघली, गडौरा , फरेंदा सहित तीन चीनी मिल बंद है। चीनी मिल बंद होने से आज अन्नदाता परेशान है। लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे महराजगंज जनपद से गन्ने की मिठास दूर होती जा रही है।