
गौरी बाजार(राष्ट्र की परम्परा)
गौरी बाजार अंतर्गत नगर पंचायत गौरी बाजार में कंपनी एम जे आई पी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मी (20-25) द्वारा अपने पिछले 10 माह के लंबित पीएफ के भुगतान में अनियमितता के कारण गौरी बाजार गौशाला पर,कार्य का बहिष्कार किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी बाजार प्रदीप मद्धेशिया एवं एम जे आई पी कंपनी के ठेकेदार श्रवण कुमार मणि द्वारा सफाई कर्मियों से मुलाकात कर उनके लंबित भुगतान को तत्काल भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सफाई कर्मी अपने काम पर लौट आए हैं। कंपनी के तहत नगर पंचायत गौरी बाजार में कुल 65 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। इस मामले पर अधिशासी अधिकारी गौरी बाजार बृजेश गुप्ता से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मियो की लंबित भुगतान को जल्द से जल्द कराया जायेगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम