Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मार्निंग वॉकर...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष द्वारा मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत की गयी चेकिंग ।

     देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति/सुरक्षा/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर दिनांक 03.03.2025 को समय 06.00 से 08.00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान के तहत चेकिंग की गयी ।  इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों का चालान, नाबालिकों द्वारा दो पहिया तीन पहिया सवारी चलने के खिलाफ कार्यवाही ,महिलाओं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करना, तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा अथवा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा ।इस चेकिंग अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में कुल 29 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 463 व्यक्तियों व 312 वाहनों की चेकिंग की गयी और नियमों का पालन न करने वाले 04 वाहनों का ई-चालान भी किया गया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments