
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
रेवती बड़ी बाजार से सटे शिवाला स्थित पोखरे में रविवार की देर सायं बच्चों द्वारा जला कर फेके गए पटाखे से अचानक आग लग गयी।इस घटना के बाद दुकानदारो में हड़कम्प मच गया।पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घटो मशक्त के बाद आग को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि इस पोखरे का निर्माण डेढ़ सौ वर्ष पहले नगर के ही निवासी भैया राम पाण्डेय ने कराया था,80 के दशक तक यह पोखरा लबालब पानी से भरा रहता था।तथा लोग स्नान कर बगल में स्थित शिवालय में पूजन अर्चन करते थे।लेकिन उसके बाद मालिकाना हक उत्पन्न होने के कारण इसकी सफाई बाधित हो गयी।वर्तमान में नीचे गंदा पानी और उसके ऊपर नरकट वन से पूरी तरह पोखरा पट चुका है।लोगो ने बताया कि प्रतिवर्ष दीपावली और छठ के मौके पर आग की घटनाए प्रायः होती है।अगर प्रशासन सजग नही हुआ तो पोखरे की आग रेवती बाजार के दुकानदारो के लिए गंभीर घटना का कारण बन जाएगी।
More Stories
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए