
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) साइबर अपराधियों के कारनामे दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे हर कोई हैरान है।फिर एक नया मामला सामने आया है जिसमे एक युवक से चार लाख रुपये के करीब ऑन-लाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुरंदर पुर थाना अंतर्गत सिंहपुर थरौली निवासी ऋषिकेश जायसवाल पुत्र सुभाष चन्द के मोबाइल से बीते दो फरवरी को एचडीएफसी बैंक के फिक्स डिपॉजिट अकाउंट से ₹200000/- तथा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा एक लाख चौरानबे हजार रुपये का साइबर फ्राड हो गया। पीड़ित ऋषिकेश ने बताया कि पहले उसके खाते से छः हजार रुपये कटने का मेसेज आया,जिसका उसने शिकायत किया फिर एक कॉल कस्टमर केयर से आया कि आपका पैसा वापस हो जायेगा। फिर खाते से आधे -आधे घंटे के अंतराल पर 50-50 हजार करके कई बार डेबिट हुआ। साइबर थाना मे फोन करने पर बार- बार यही बताया जाता है कि आपका पैसा जल्द वापस हो जायेगा। इस मामले में साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच चल रही है।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय