July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम के निर्देश पर भरथापुर में ड्राई राशन का वितरण

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने जनपद के दूरस्थ ग्राम भरथापुर पहुॅचकर अपनी देख-रेख में लगभग 92 व आम्बा के 98 गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को ग्राम प्रधान इकरार अंसारी, वन दरोगा राधेश्याम की मौजूदगी में दाल, तेल, दलिया इत्यादि ड्राई राशन का वितरण कराया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कपूर ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्राई राशन वितरण हेतु संचालित किये गये अभियान के तहत लगभग 200 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है।