
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ यू.पी. बोर्ड परीक्षा-2025 की प्रथम पाली हाईस्कूल परीक्षा केंद्रो-गांधी इण्टर कॉलेज,चिलकहर एवं अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज,रसड़ा का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षार्थियों की संख्या आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराई जाय। उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरा कक्ष एवं परीक्षा कक्ष का भी भ्रमण किया। उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के गांधी इण्टर कॉलेज,चिलकहर एवं अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज,रसड़ा के भ्रमण के दौरान हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट