
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 98 शिकायतों में 6 का निस्तारण किया गया शेष को संबंधित की आवश्यक निर्देश के साथ अग्रसारित कर दिया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने धनघटा तहसील में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता की और प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
इसी क्रम में खलीलाबाद और मेंहदावल तहसील में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने संबंधित तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता की और शिकायतों को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 98 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को हस्थांतरित करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न